Sunday, 2 July 2017

जानिए, क्यों शास्त्रों में वर्जित है बांस की लकड़ी को जलाना

शास्त्रों के अनुसार बांस जलाने से पितृ दोष लगता है.

शास्त्रों में बांस की लकड़ी को जलाना वर्जित है. किसी भी हवन अथवा पूजन विधि में बांस को नही जलाते हैं. यहां तक कि चिता में भी बांस की लकड़ी का प्रयोग वर्जित है. अर्थी के लिए बांस की लकड़ी का उपयोग होता है लेकिन उसे भी नही जलाते.

शास्त्रों के अनुसार बांस जलाने से पितृ दोष लगता है. क्या इसका कोई वैज्ञानिक कारण है? बांस में लेड व हेवी मेटल प्रचुर मात्रा में होते हैं. लेड जलने पर लेड आक्साइड बनाता है जो कि एक खतरनाक नीरो टॉक्सिक है. हेवी मेटल भी जलने पर ऑक्साइड्स बनाते हैं, लेकिन जिस बांस की लकड़ी को जलाना शास्त्रों में वर्जित है यहां तक कि चिता मे भी नहीं जला सकते, उस बांस की लकड़ी को हम लोग रोज अगरबत्ती में जलाते हैं. 

अगरबत्ती के जलने से उतपन्न हुई सुगन्ध के प्रसार के लिए फेथलेट नाम के विशिष्ट केमिकल का प्रयोग किया जाता है. यह एक फेथलिक एसिड का ईस्टर होता है. यह भी श्वास के साथ शरीर मे प्रवेश करता है. इस प्रकार अगरबत्ती की तथाकथित सुगन्ध न्यूरोटॉक्सिक व हेप्टोटोक्सिक को भी श्वास के साथ शरीर मे पहुंचाती है. इसकी लेश मात्र उपस्थिति केंसर अथवा मस्तिष्क आघात का कारण बन सकती है. हेप्टो टॉक्सिक की थोड़ी सी मात्रा लीवर को नष्ट करने के लिए पर्याप्त है. शास्त्रों में पूजन विधान में कहीं भी अगरबत्ती का उल्लेख नहीं मिलता सब जगह धूप ही लिखा है.

Friday, 11 December 2015

ये संकेत दिखे तो समझो हो गए मालामाल

These indications suggest you will get money
10 ऎसे शुभ संकेत जिन्हें पहचान कर आप समझ सकते हैं कि पैसा आने वाला हैं
भविष्य में होने वाली किसी भी अच्छी या बुरी घटना के बारे में हमें कोई न कोई संकेत अवश्य मिलता हैं जिस पर हम कभी कभार ध्यान नहीं देते है लेकिन हम आपको बता रहे हैं 10 ऎसे शुभ संकेत जिन्हें पहचान कर आप समझ सकते हैं कि पैसा आने वाला हैं
(1) अगर आपके शरीर के दाहिने भाग या सीधे हाथ में खुजली चले, तो आप समझ लो कि पैसा आने वाला हैं।
(2) लेन-देन करते समय अगर आपके हाथ से पैसा छूट जाए, तो समझ लो कि धन लाभ होने वाला है।
(3) सोकर उठते ही सुबह-सुबह कोई भिखारी मांगने आ जाए, तो समझ लो कि आपके द्वारा दिया गया उधार पैसा बिना मांगे ही मिलने वाला है। इसलिए भिखारी को अपने द्वार से कभी खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए।
(4) अगर गुरूवार के दिन सुबह-सुबह कुंवारी कन्या पीले वस्त्रों में दिख जाए, तो समझ लें पैसा आने वाला है। यह पैसे आने का शुभ संकेत है।
(5) शुक्रवार के दिन केसरियां रंग की गाय के दर्शन होना बहुत शुभ माना जाता है। अगर ऎसा होता हैं तो समझ लो कहीं से अचानक से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
(6) दिपावली के दिन यदि कोई किन्नर सज-संवर कर दिखाई दे, तो समझ लो अवश्य ही पैसा प्राप्त होगा। ये धन लाभ अप्रत्याशित रूप से होता है।
(7) दीपावली पूजन के दिन अगर बिल्ली दिख जाए, तो समझ लो साक्षात माता लक्ष्मी के दर्शन हो गए। अब धन की कोई कमी नहीं रहने वाली।
(8) यदि आप धन संबंधित काम से बाहर जाने के लिए कपड़े पहन रहे हैं और उसी समय आपकी जेब से पैसे गिर जाएं, तो यह धन प्राप्ति का शुभ संकेत है।
(9) कहीं जाते समय नेवले का दिखना या रास्ता काटना शुभ संकेत माना जाता है। नेवला दिखना धन लाभ का संकेत होता है। अगर आप सोकर उठे हों और उसी समय नेवला आपको दिख जाए तो गुप्त धन मिलने की संभावना रहती है।
(10) घर से निकलते समय यदि कोई सुहागन स्त्री हाथ में पूजा की थाली लिए मिल जाए तो समझ लो अचानक ही कहीं से धन आने वाला है। ज्योतिषों के अनुसार उपरोक्त बताए गए संकेतों का संयोग से होना आवश्क होता है। जानबुझकर बनाएं गए संयोग से ऎसा होने की संभावना नगण्य है।
-